आग की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने का काम कर रही है. प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अब तक इस हादसे में 6 कर्मचारियों की मौत की पुष्टि की गई है.
बिजनौर . यूपी के बिजनौर जिले में एक कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने की खबर हैं. बताया जा रहा है कि बिजनौर-मोहित पेट्रो केमिकल फैक्ट्री में सुबह तड़के मिथेन गैस का टैंक फट गया, जिसके बाद पूरी फैक्ट्री में आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगने की खबर मिलने के बाद वहां काम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
6 कर्मचारियों की मौत की पुष्टि
आग की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने का काम कर रही है. प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से अब तक इस हादसे में 6 कर्मचारियों की मौत की पुष्टि की गई है. जबकि 8 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. वहीं, 2 लोग बुरी तरह से घायल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, आज सुबह थाना कोतवाली शहर के नगीना रोड पर स्थित फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली. आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस बल को तैनात किया गया है. फैक्ट्री में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है.