हेमंत शर्मा, इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर कहे जाने वाले इंदौर की आज वह तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए। यह तस्वीर इंदौर नगर निगम के ज़ोन-8 स्थित कृष्ण बाग कॉलोनी की है, जहां नाली तो नजर आती है, लेकिन उसी नाली के बीच खड़े नल से लोग पीने का पानी लेने को मजबूर हैं।
READ MORE: जबलपुर में भी दूषित पानी कांड का सायाः इंदौर में पढ़ाई कर रहा छात्र बीमार, गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती
भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 17 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद नगर निगम ने कोई सबक नहीं लिया। अब शहर के अलग-अलग इलाकों से ऐसी ही डरावनी तस्वीरें सामने आने लगी हैं। कृष्ण बाग कॉलोनी में हालात यह हैं कि लोग गंदगी के बीच रहने और गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। गलियों में दिनभर गटर का पानी बहता रहता है, सड़कें लगातार गीली रहती हैं और बदबू से जीना मुश्किल हो गया है।
READ MORE: इंदौर दूषित पानी कांडः धार के रिटायर्ड पुलिसकर्मी ओमप्रकाश शर्मा की मौत, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 17
यह हालात देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के दावों की पोल खोल रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे मामले में नगर निगम की ओर से अब तक कोई सख्त कदम उठाते हुए नहीं दिख रहा है। भागीरथपुरा के बाद अब दूसरी कॉलोनियां भी “अगला भागीरथपुरा” बनने की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र से गंदे पानी को लेकर कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सवाल यह है कि क्या किसी और बड़ी त्रासदी के बाद ही नगर निगम नींद से जागेगा?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


