स्पोर्ट्स डेस्क- लॉर्ड्स के मैदान में आज ऐसा मुकाबला हुआ, जिसमें एक ओर वेस्टइंडीज की अकेली टीम, तो दूसरी ओर दुनिया के धुरंधर क्रिकेटर, फिर भी वेस्टइंडीज को क्रिकेट के इस फॉर्मेट में वर्ल्ड इलेवन की टीम हरा नहीं सकी, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वेस्टइंडीज की टीम टी-20 के इस खेल में कितनी मजबूत है। मौका था वेस्टइंडीज टी-20 टीम और वर्ल्ड इलेवन टीम के बीच टी-20 मुकाबले का, जो लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेला गया, जहां वेस्टइंडीज की टीम ने वर्ल्ड इलेवन की टीम को 72 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।  वेस्टइंडीज टीम के कप्तान  कार्लोस ब्रेथवेट थे, तो वहीं वर्ल्ड इलेवन टीम की कप्तानी शाहिद आफरीदी कर रहे थे।

टॉस का बॉस : मैच में टॉस का बॉस वर्ल्ड इलेवन की टीम बनी, और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

 वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए, वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल एक बार फिर से फेल रहे, 28 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन एविन लुईस ने जरूर 26 गेंद में तूफानी 58 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में लुईस ने 5 सिक्सर  और 5 चौके उड़ाए। इसके अलावा मार्लन सैमुअल्स ने 22  गेंद में 43 रन, दिनेश रामदीन ने 25 गेंद में 44 रन की तूफानी पारी खेली , आखिर में 10 गेंद में नाबाद 21 रन आंन्द्रे रसेल ने भी बनाए, पारी में 3 सिक्सर लगाया। जिसके बदौलत वेस्टइंडीज की टीम 200 रन का टारगेट सेट करने में कामयाब हो सकी।

वर्ल्ड इलेवन की गेंदबाजी

वर्ल्ड इलेवन के गेंदबाजों की बात करें तो किफायती साबित नहीं हुए, वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर करने से नहीं रोक सके, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा, वर्ल्ड इलेवन के गेंदबाजों में 2 विकेट अफगानिस्तान के राशिद खान ने लिए, लेकिन 4 ओवर में 48 रन लुटाए, पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी को 1 विकेट मिला, 1 विकेट पाकिस्तान के ही शोएब मलिक ने हासिल किया, इसके अलावा मैक्लीनघन, मिल्स, और लमिछाने ने भी गेंदबाजी की।

वर्ल्ड इलेवन की बल्लेबाजी

वर्ल्ड इलेवन के सामने टारगेट था 200 रन का, जिसे चेज करना आसान तो नहीं था, लेकिन नामुमकिन भी नहीं, लेकिन वर्ल्ड इलेवन की टीम 16.4 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, वर्ल्ड इलेवन की ओर से भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक तो अपना खाता भी नहीं खोल सके, बांग्लादेश के तमिम इकबाल 1 रन, न्यूजीलैंड के ल्यूक रॉची का खाता भी नहीं खुला, इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स ने 4 रन बनाए, पाकिस्तान के शोएब मलिक 12 रन, शाहिद आफरीदी 11 रन, श्रीलंका के थिषारा परेरा ने जरूर 37 गेंद में 61 रन की पारी खेली, जिसके बदौलत टीम इस स्कोर तक पहुंच सकी।  वर्ल्ड इलेवन के बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब बल्लेबाजी की, जिसके चलते टीम को 72 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

 

वेस्टइंडीज के गेंदबाज

कोई टीम यूं ही वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन जाती है, वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने तो शानदार खेल दिखाया ही, अब भला गेंदबाज कैसे पीछे रह सकते थे, गेंदबाजों ने भी ऐसी गेंदबाजी की विरोधी टीम को सस्ते में ही ढेर कर दिया, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों में केसरिक विलियम्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, सैमुअल बद्री और आंन्द्र रसेल को 2-2 विकेट मिले, इसके अलावा कीमो पॉल और कार्लोस ब्रैथवेट को 1-1 विकेट मिला।

इसलिए हुआ था मुकाबला

वेस्टइंडीज और वर्ल्ड इलेवन के बीच ये टी-20 मैच इसलिए हुआ था, जिससे वेस्टइंडीज  में पिछले साल तूफान के चलते क्षतिग्रस्त हुए स्टेडियम को फिर से बनवाया जा सके, जिसके लिए पैसा जुटाने के मकसद से ये मैच खेला गया था।

शमी को नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह : इस मैच के लिए मोहम्मद शमी भी वर्ल्ड इलेवन की टीम में शामिल थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।

खिलाड़ियों ने दान की मैच फीस

मैच के बाद शाहिद  आफरीदी ने तूफान राहत कोष में अपने फाउंडेशन की ओर से 20 हजार डालर दान दिए, इसके अलावा सभी खिलाड़ियों ने अपनी मैच फीस की चैरिटी के लिए दान दी। इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके शाहिद आफरीदी को लॉर्ड्स में गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।