यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। मध्यप्रदेश की खरगोन पुलिस ने नकली नोटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की (Khargone police took major action against counterfeit notes) है। पुलिस ने दो-दो हजार नोट के कुल 24 लाख रुपए जब्त किए हैं। नकली नोटों का जखीरा गुजरात के बड़ौदा से इंदौर लाया जा रहा था। इंदौर के बाजर में दीपावली पर इसे बाजार में खपाने की योजना थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। ख्य आरोपी मोहम्मद सलीम बड़ौदा का रहने वाला है। आरोपी की निशानदेही पर नकली नोट बनाने की कलर प्रिन्टर, स्कैनर, कटर सहित बडी मात्रा में नकली नोट बनाने की सामग्री पुलिस ने जब्त किया है।

प्रारम्भिक जांच में मुख्य आरोपी सलीम के जयपुर, मुम्बई दिल्ली सहित बड़े-बड़े शहरों में सम्पर्क की जानकारी सामने आ रही है। रिमांड लेकर पूछताछ जारी है। फिलहाल हवाला में नकली नोट खपानने की आशंका है।

खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि  31 अक्टूबर को कसरावद टीआई वरूण तिवारी को सूचना मिली थी की एक संदिग्ध कार आ रही है। चेकिंग के दौरान कार से 24 लाख रुपए जब्त किया गया। सभी नोट नकली हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

मुख्य आरोपी सलीम के बडौदा घर से नकली नोट बनाने की कलर प्रिन्टर, स्कैनर, कटर सहित बडी मात्रा में नकली नोट बनाने की सामग्री और अधबने नोट भी जब्त किया गया है।आरोपी नकली नोट का जखीरा गुजरात के बड़ौदा से लेकर इंदौर जा रहा था। आशंका है की नकली नोटो को हवाला में खपाने की तैयारी थी। पूछताछ की जा रही है इन्दौर में किसी व्यक्ति से सम्पर्क में था। विवेचना की जा रही है।