Bhagalpur News: नवरात्र की अष्टमी पर मां-बेटे का मंदिर जाना मौत का सफर बन गया। भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। बाइक से मंदिर जा रही महिला को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बेटा बाल-बाल बच गया, उसे हल्की चोटें आई हैं।
मन्नत पूरी होने पर हर साल जाती थी मंदिर
मृतका की पहचान गुहारियान निवासी अनिल यादव की पत्नी मुन्नी देवी (45) के तौर पर हुई है। परिवार ने बताया कि मुन्नी देवी ने बेटे की नौकरी लगने की मन्नत मां दुर्गा से की थी। बड़े बेटे पीयूष की आर्मी में नौकरी लगने के बाद वो पिछले 4 साल से हर अष्टमी के दिन मंदिर जाकर प्रसाद चढ़ाती थीं। मंगलवार को भी वो छोटे बेटे के साथ मंदिर जा रही थीं, तभी ये हादसा हो गया।
सिर पर चढ़ा ट्रक का पहिया
जानकारी के मुताबिक, हाइवा ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मां-बेटे सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान ट्रक का पहिया मुन्नी देवी के सिर पर चढ़ गया, जिससे उनका चेहरा बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर पूजा का सामान—कुमकुम, अक्षत, फूल और अगरबत्ती बिखरे पड़े थे।
गुस्साए ग्रामीणों ने जाम की सड़क
मां की मौत के बाद बेटे और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गोराडीह मुख्य मार्ग पर करीब दो घंटे तक जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग की। बाद में पुलिस और समाजसेवियों के समझाने पर लोगों ने जाम खत्म किया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
मौके से फरार हुआ ड्राइवर
भागलपुर के लॉ-एंड-ऑर्डर DSP नवनीत कुमार ने बताया कि, हाइवा को जब्त कर लिया गया है। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया है, उसकी तलाश जारी है। मृतका के बेटे से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली जाएगी। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
ये भी पढ़ें- कलयुगी बेटे ने महज कुछ पैसे के लिए उजाड़ा मां का सुहाग, पिता को उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें