तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां देर रात काम कर वापस घर लौट रहे युवक को सीमेंट से लोड ट्रक ने रौंद डाला। ग्रामीणों की मदद से उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं घटना को लेकर गुस्साए मृतक के परिजन और ग्रामीण फैक्ट्री के गेट पर हंगामा कर रहे है। उनकी मांग है कि, उन्हें 25 लाख रुपए का चेक और 5 लाख रुपए नगद दिए जाए।

दरअसल, मैहर के वार्ड नंबर 23 राजनगर में स्थित केजीएस सीमेंट फैक्ट्री में देर रात मैहर शहर से काम कर वापस घर लौट रहे युवक रमेश कोल उम्र 45 को फैक्ट्री से सीमेंट लोड कर निकले रहे ट्रक ने रौंद डाला। जिससे रमेश बुरी तरह घायल हो गया। वहीं गांव के लोगों ने उसे मैहर सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दो हिस्सों में बंट गई ट्रेन: मध्य प्रदेश के गुना में बड़ा हादसा टला, जानिए क्या है पूरा मामला

घटना के बाद से ही मृतक के परिजन एवं ग्रामीण फैक्ट्री के गेट पर हंगामा कर रहे है। बतादें कि, फैक्ट्री के बाहर पुलिस फोर्स भारी मात्रा में तैनात है। मृतक के परिजन का कहना है कि उन्हें 25 लाख रुपए का चेक और 5 लाख रुपए नगद दिए जाए। इसके बाद ही हंगामा खत्म किया जाएगा। मामले को लेकर मैहर के तहसीलदार जितेंद्र पटेल परिजनों को समझाइश दे रहे है।

‘पूर्व सीएम ने सिर्फ गोद लिया, किया कुछ नहीं’: राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के वायरल वीडियो पर गरमाई सियासत, बीजेपी-कांग्रेस में वार-पलटवार

मृतक युवक की सिर्फ 80 वर्षीय मां ही है, जिसका सहारा छूट गया है। युवक की मां हाल बुरा है। मृतक की ओर से मृतक के भतीजे फैक्ट्री के साथ बैठकर चर्चा कर रहे है। लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। वहीं घटना स्थल पर पहुंचे सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी ने कहा है कि फैक्ट्री में लगातार घटनाएं होती रही हैं उन घटनाओं को भी रोका जाना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus