राकेश चतुर्वेदी, शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के वायरल वीडियो पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने दिलीप अहिरवार के बयान पर निशाना साधा हैं। कहा कि भारतीय जनता पार्टी में गुटबाजी इस स्तर पर उतर आई है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कहे जा रहे हैं। वहीं इसे लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है।

पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने एक्स (X) पर लिखा- मध्य प्रदेश भाजपा में गुटबाज़ी इस स्तर पर उतर आई है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंत्री दिलीप अहीरवार पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपशब्द कह रहे हैं। अपने वरिष्ठों का अपमान भाजपा की संस्कृति है। कह रहे हैं कि शिवराज ने कुछ नहीं किया।

सीएम की जनसुनवाई: मुख्यमंत्री मोहन ने लोगों से की भेंट, समस्या सुन निराकरण के दिए निर्देश

के के मिश्रा ने कही ये बात

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि इस तरह के सिद्धांत ठीक नहीं है। मैं इस तरह की प्रवृत्ति का समर्थक नहीं हूं। हमने भी 7 अध्यक्षों के साथ काम किया है। इसका मतलब यह नहीं की जो अध्यक्ष पद से हट जाए उसके खिलाफ बात करने लगे। पहले शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए लोग टाइम लेते थे और अब मोहन सरकार में बने रहने के लिए इस तरह की बातें करना ठीक नहीं है।

विधायक का डॉक्टर पर फूटा गुस्सा: बोले- नहीं सुधरे तो जनता जूतों की माला पहनाकर बाजार में घुमाएगी, स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान तिरपाल ओढ़े मिले थे मरीज

बीजेपी ने किया पलटवार

भाजपा मीडिया सेल के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल का सोशल मीडिया (X) पर लिखा- कमलनाथ जी गये तो जीतू पटवारी के करीब आने के लिए ‘नाथ’ की ‘नाकामियों’ का ढिंढोरा पीटने में कसर नहीं छोड़ रहे, वाह बबेले जी। मंत्री दिलीप अहिरवार ने तो जो कहा वह कमलनाथ के लिए कहा। पूरा प्रदेश जानता है कि कमलनाथ तो चुनाव में अपने रटे रटाए भाषणों में हर विधानसभा को गोद लेने का प्रपंच रच रहे थे। उसी प्रपंच के आवरण को मंत्री दिलीप अहिरवार ने हटाया है। लेकिन आपने तो बड़ी चतुराई से उसका ढिंढोरा भी पीट दिया। कम से कम कमलनाथ को तो बख्श देते!

‘मैं 229 विधानसभा का मंत्री हो सकता हूं, लेकिन उदयपुरा का…’ रायसेन पहुंचे नरेंद्र शिवाजी पटेल, कहा- BJP को और शिखर पर ले जाना है

मंत्री दिलीप का वीडियो हुआ था वायरल

आपको बता दें कि मंत्री दिलीप अहिरवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे कहते नजर आ रहे है कि मंत्री बनने के बाद पहली बार बक्सवाहा आया हूं। कार्यकर्ता मंत्री बना है, तो कार्यकर्ताओं में उत्साह है। ये हमारा परिवार है। वहीं मीडिया के सवाल ‘पूर्व मुख्यमंत्री ने बड़ामलहरा विधानसभा को गोद लिया था क्या खास रहेगा ?’ इसके जवाब में मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री को देखों, पूर्व तो न जाने किन-किन को गोद लिया था। इसलिए उनका ये परिणाम है, सिर्फ वे गोद लेते थे, करते कभी कुछ नहीं थे।

bjp-congres

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus