सुजान उइके, अमरवाड़ा। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के भूमका घाटी का है जहां अनियंत्रित एक ट्रक खाई में गिरने से ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ट्रक चालक विजय सूर्यवंशी की मौत
दरअसल घटना अलसुबह की है जहां ट्रक अमरवाड़ा से पाइप लेकर ग्राम विसापुर जा रहा था, तभी भूमका घाटी में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक चालक विजय सूर्यवंशी निवासी सिहोरा की दबने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक अनियंत्रित होकर तेजी के साथ खाई में गिर गया जिससे ट्रक के सामने का भाग पूरी तरीके से टूट गया और ट्रक के पाइप बिखर गए। हादसे की सूचना एसडीएम और पुलिस को दी। नायब तहसीलदार चंद्रकांत भूरिया और नगर निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे दल के साथ पहुंचे और जेसीबी की मदद से ट्रक के मलबे और शव को बाहर निकाला।
रोड के किनारे की झाड़ियां बन रही हादसों का कारण
भूमका घाटी में रोड के चारों तरफ झाड़ियां उगी हुई है जिसकी वजह से सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं दे पाते हैं और दुर्घटनाएं हो जाती है। पिछले दिनों ट्रक और बस की टक्कर हुई थी। कई बार झाड़ियां कटवाने की मांग की गई है लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया और आज फिर सड़क दुर्घटना हो गई।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



