रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो गया है. विशेष सत्र महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर बुलाया गया है. दो दिनों तक महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की जाएगी. विधानसभा स्पीकर डॉक्टर चरण दास महंत ने कहा कि कबीर साहब ने चेतना जगाने को लेकर जो मशाल दिखाया था, उसे ही आगे चलकर महात्मा गांधी ने आगे बढ़ाया है. पिछले दिनों में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर था. वहां गांधी जी से जुड़ी स्मृतियों के दर्शन किए. जोहान्सबर्ग जाकर मुझे लगा कि मैं मानवता के सबसे बड़े स्थल पर आ खड़ा हुआ है. ये मेरे लिए गौरव का क्षण था.

उन्होंने कहा कि नोबल पुरस्कार प्राप्त मार्टिन लूथर किंग, आन शांग सुई की, दलाई लामा जैसे लोगों ने अनेकों अवसर पर गांधी जी को औपचारिक रूप से अपना नेता माना था. मार्गदर्शक माना था. अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा था कि आने वाली पीढ़ी को यह विश्वास करना मुश्किल होगा कि गांधी जैसा कोई व्यक्ति इस धरती पर चला था. सत्य को लेकर गांधी ने कहा था जैसे भगवान सर्व व्यापक है, वैसे ही सत्य व्यापक है. उन्होंने कहा था कि सत्य व्यक्ति को निर्भीक बनाता है. सत्य, अहिंसा और प्रेम का मार्ग लेकर गांधी जी ने अपनी यात्रा प्रारंभ की थी. यह आज हमारे लिए मार्ग प्रशस्त कर रहा है.