दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां करेली थाना क्षेत्र के कोदसा गांव में एक महिला मुस्कान पटेल और उसकी महज दो साल की मासूम बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना दरमियानी रात में हुई, जिसने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

READ MORE: संस्कृति के नाम पर अश्लीलता: भोजपुरी गानों पर ठुमकों से मचा बवाल, बार बालाओं ने बच्चियों की मौजूदगी में किया फूहड़ डांस 

मृतका मुस्कान पटेल के मायके वालों ने इस पूरे मामले को हत्या करार देते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ससुराल वाले लगातार पैसों की मांग करते थे। कई बार उनकी मांग पूरी की गई, लेकिन फिर भी वे नहीं माने और आखिरकार उनकी बेटी और पोती की हत्या कर दी गई।

READ MORE: AI से प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग दिखाने का मामलाः युवक ने पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी से मांगी माफी, लोगों से इस तरह के वीडियो नहीं बनाने की अपील की

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने मौत का मुख्य कारण घरेलू प्रताड़ना बताया है। फिलहाल यह तय करना बाकी है कि यह मामला आत्महत्या का है या फिर सुनियोजित हत्या का। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H