पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके में चर्चा छेड़ दी। दिल्ली में नौकरी करने वाली एक युवती की शादी तय होने के बाद वह कुछ दिन पहले ही घर लौटी थी। शादी की रस्में चल रही थीं और मेहंदी का कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ चल रहा था। लेकिन तभी वह अचानक घर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गई।

इसे भी पढ़ें: प्रेमी नहीं कर रहा था शादी, महिला ने अपने बेटे को छिपा करा दी किडनैप की FIR; पुलिस ने बच्चा किया बरामद, महिला सहित 2 को जेल

परिवार ने पहले घर-आसपास तलाश की, फिर रिश्तेदारों और परिचितों को फोन किया, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिला। उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ होने के कारण संपर्क नहीं हो सका। उधर, बारात आने का समय नजदीक था और मुहूर्त भी निकलता जा रहा था। परिवार गहरी चिंता में था कि शादी रुकानी पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें: वेडिंग मिस्ट्री ऑफ द इयर: विदाई से ठीक पहले हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा! शादी की सारी रस्में पूरी, दूल्हे ने दुल्हन संग डांस किया, विदाई से पहले दुल्हनिया गायब

स्थिति गंभीर होती देख परिवार के बुजुर्गों ने बैठक कर फैसला लिया कि छोटी बहन को दूल्हे से विवाह करा दिया जाए ताकि शादी की गरिमा बनी रहे और तय मुहूर्त भी न निकल जाए। दूल्हा पक्ष ने भी इस निर्णय पर सहमति जता दी। इसके बाद छोटी बहन ने बड़ी बहन की ही मेहंदी लगे हाथों, लहंगा और गहने पहनकर दुल्हन बनी और उसी मुहूर्त पर पूरे रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेकर विवाह संपन्न हुआ।

इसे भी पढ़ें: कितना डरावना मंजर है..! चलती कार में तेज धमाका, उठे आग के शोले, जानिए फिर चालक ने कैसे बचाई अपनी जान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H