अमृतसर. रवनीत सिंह बिट्टू के भाजपा में शामिल होते ही सुर बदलने लगे हैं. बिट्टू का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें, उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस के कई पार्षद, पूर्व और मौजूदा विधायक उनके संपर्क में हैं.

बिट्टू ने दावा किया कि केजरीवाल की गिरफ्तारी और राघव चड्ढा की गैर मौजूदगी के कारण लोकसभा चुनाव के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार गिर जाएगी. इसके बाद आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

उन्होंने कहा कि ध्यान से सुनिए बीजेपी में शामिल हुए रवनीत सिंह बिट्टू किस तरह पंजाब और दिल्ली की चुनी हुई सरकार को धमकी दे रहे हैं. यह कहावत आज बिट्टू पर फिट बैठती है, खरबूजा जब खरबूजे को देखता है तो रंग बदल लेता है. आप ने कहा कि बीजेपी का एजेंडा साफ है. जहां लोगों की सरकार नहीं बनती, वहां वो तोडफोड करके सरकार बनाते हैं, लेकिन पंजाब का इतिहास गवाह है कि पंजाबी कभी दबाव बर्दाश्त नहीं करते.

एमएसपी के नाम पर किसानों को धोखा देने वाली, किसानों पर गोली चलाने वाली भाजपा को पंजाबी कभी स्वीकार नहीं करेंगे, पूरे देश में लोकतंत्र का दंभ भरने वाली भाजपा की सोच पर बिट्टू पहरा दे रहे हैं.