लंदन में भगोड़े ललित मोदी और विजय माल्या की पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया आई है. सरकार ने शुक्रवार को साफ कहा कि वह ललित मोदी और विजय माल्या को भारत वापस लाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. यह बयान उस वायरल वीडियो के कुछ दिन बाद आया है, जिसमें दोनों भारत का मज़ाक उड़ाते दिखे और खुद को “सबसे बड़े भगोड़े” कहते नजर आए. यह वीडियो IPL के फाउंडर ललित मोदी ने पोस्ट किया था, जिसमें वह विजय माल्या के साथ अपनी बर्थडे पार्टी में पोज़ देते और तंज कसते दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो और भगोड़ों की टिप्पणियों पर सवाल पूछे जाने पर भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि दोनों के प्रत्यर्पण में देरी की वजह अलग-अलग देशों से जुड़ी जटिल कानूनी प्रक्रियाएं हैं. MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि भारत लगातार संबंधित देशों के संपर्क में है और इन्हें वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कई स्तर की कानूनी प्रक्रिया होती है, जिसकी वजह से समय लगता है, लेकिन सरकार की कोशिशें जारी हैं.

क्या है पूरा मामला ?

आईपीएल फाउंडर ललित मोदी ने विजय माल्या के 70वें जन्मदिन के मौके पर लंदन में हुई एक पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इस वीडियो में ललित मोदी ने खुद को और माल्या को भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े कहा था. इस वीडियो में ललित मोदी कह रहे हैं कि हम दो भगोड़े हैं, भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए ललित मोदी ने कैप्शन में लिखा कि भारत में फिर से इंटरनेट को डाउन कर दो. मेरे प्यारे दोस्त विजय माल्या को जन्मदिन की बधाई.

बता दें कि ललित मोदी साल 2010 से भारत से बाहर हैं और उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग समेत कई फाइनेंशियल गड़बड़ियों के आरोपों के बाद भारत छोड़ना पड़ा था. इसके अलावा माल्या भी किंगफिशर एयरलाइंस के पतन के बाद कानूनी मुश्किलों के चलते भारत से भाग गए थे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m