कानपुर. इन दिनों सोशल ​मीडिया पर एक अजीबो गरीब विजिटिंग कार्ड वायरल हो रहा है. जिसे पढ़ने के बाद कुछ लोग इसे मजाक समझ रहे है तो कुछ लोग इसको अपना रूतबा दिखाने वाला विजिटिंग कार्ड बात रहे है.

आईये, आपको बताते है कि इस विजिटिंग कार्ड में ऐसा क्या लिखा है जो लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यह विजिटिंग कार्ड पंकज कोविन्द का है, लेकिन इस पंकज ने ​विजिटिंग कार्ड में अपना परिचय राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के भतीजे के रूप में दिया है. सोशल मीडिया पर ये विज़िटिंग कार्ड खूब वायरल हो रहा है. इस वायरल मैसेज में बताया जा रहा है कि पंकज ने इस विजिटिंग कार्ड में राष्ट्रपति की फोटो भी लगा रखी है.

साथ ही कार्ड के उपर सबसे पहले बड़े शब्दों में लिखा है ”महामहिम मा0श्री रामनाथ कोविन्द भारत के राष्ट्रपति, उसके बाद कार्ड में पंकज कोविन्द का नाम है नाम के नीचे ‘भतीजा : मा0 श्री रामनाथ कोविन्द’ लिखा हुआ था और अन्त में पंकज में अपना कानपुर का पता साहित मोबाईल नम्बर इस कार्ड में लिख रखा है.

जब इस विजिटिंग कार्ड की हकिकत जानने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने कार्ड में दिये नम्बर पर फोन किया तो दोनों ही नम्बर पर घंटी जाने के बाद भी किसी ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद इस नम्बर को ट्रूकॉलर में सर्च किया गया. जिसके बाद कार्ड में पहले छपा मोबाईल नम्बर ‘भतीजा महामहिम राष्ट्रपति जी पंकज कोविन्द’ के नाम से दिखा रहा था, साथ ही राष्ट्रापति के साथ पंकज की फोटो भी लगी हुई थी. वही दूसरा नम्बर सर्च करने पर पंकज लिख आ रहा था.

यह विजिटिंग कार्ड सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि ये पंकज कोविंद  ने विजिटिंग कार्ड बनवाया है या नहीं. इसकी तस्दीक नहीं हो पाई है.