चमत्कारी बाबाओं में सबसे ज्यादा लोकप्रिय माने जाने वाले नीम करौली बाबा (Neem Karoli Baba) को उनके भक्त हनुमान जी का रूप मानते थे. कहा जाता है कि वो काफी सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. उनके चमत्कारों के किस्से-कहानियों का जिक्र आज भी लोगों की जुबान पर है. वहीं, अब खबर है कि कैंची धाम बाबा के नाम से मशहूर नीम करौली बाबा (Neem Karoli Baba) की जिंदगी पर एक वेब सीरीज का ऐलान किया गया है, जिसका नाम ‘संत’ (Sant) है.

बता दें कि इस वेब सीरीज को 7 पार्ट और 20 भाषाओं में बनाया जा रहा है. इसमें AI की मदद ली जाएगी और नीम करोली बाबा के विजुअल्स तैयार किए जाएंगे. साथ ही इसमें लाइव-एक्शन सिनेमैटिक शूट और हाई-एंड वीएफएक्स भी भरपूर होंगे ताकि अलग-अलग कालखंडों और घटनाओं को उसी तरह से प्रभावशाली ढंग से दिखाया जा सके, जैसी वो घटी थीं. इस सीरीज में नीम करौली बाबा (Neem Karoli Baba) जीवन, दर्शन और वैश्विक प्रभाव की कहानी दिखाई जाएगी. ये वही संत हैं, जिन्होंने स्टीव जॉब्स, मार्क जकरबर्ग और जूलिया रॉबर्ट्स जैसी अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को भी गहराई से प्रभावित किया था.
Read More – Drishyam 3 में Jaideep Ahlawat ने Akshaye Khanna को किया रिप्लेस, जनवरी के फर्स्ट वीक में शुरू करेंगे शूटिंग …
वेब सीरीज ‘संत’ (Sant) के जरीए नीम करौली बाबा (Neem Karoli Baba) की असाधारण आध्यात्मिक यात्रा, उनके प्रेम, सेवा, भक्ति और करुणा के दर्शन को आधुनिक सिनेमा की भाषा में दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाने का प्रयास है. इस वेब सीरीज को एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रोजेक्ट के रूप में तैयार किया जा रहा है, जो भारतीय आध्यात्म और विश्व सिनेमा के बीच एक पुल का काम करेगा.
2 साल से चल रहा काम
बता दें कि नीम करौली बाबा (Neem Karoli Baba) की वेब सीरीज पर पिछले दो साल से काम चल रहा है, जिसमें रिसर्च भी शामिल है. इसमें आध्यात्मिक विद्वानों, इतिहासकारों और क्रिएटिव एक्सपर्ट्स की भी मदद ली गई है, ताकि प्रेजेंटेशन पूरी तरह प्रामाणिक, संवेदनशील और गहराईपूर्ण हो.
Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …
नीम करोली बाबा के चमत्कार पर बोलीं प्रोड्यूसर
वेब सीरीज ‘संत’ (Sant) की प्रोड्यूसर और अलमाइटी मोशन पिक्चर की फाउंडर प्रभलीन संधू (Prabhleen Sandhu) ने इस प्रोजेक्ट को अपने जीवन से गहराई से जुड़ा बताया है. उनका कहना है कि- ‘‘संत’ मेरे लिए सिर्फ एक सीरीज नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक जिम्मेदारी है. नीम करौली बाबा जी (Neem Karoli Baba) ने मेरे जीवन के सबसे कठिन दौर में मेरा मार्गदर्शन किया और मेरी हिफाजत किया है. एक श्रद्धालु के रूप में, उनकी कहानी दुनिया तक पहुंचाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. एक प्रोड्यूसर के रूप में, मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि यह सीरीज पूरी निष्ठा, भक्ति और विश्वस्तरीय गुणवत्ता के साथ बने.


