चंद्रकांत/बक्सर: बक्सर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और रेलवे चिकित्सक की तत्परता से एक महिला रेलयात्री को प्रसव के बाद सहायता की गई. दानापुर सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल ने ऑपरेशन मातृ शक्ति के तहत गाड़ी संख्या 15484 डाउन सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के सामान्य कोच में एक महिला यात्री की मदद की. महिला गर्भवती थी और उन्हें प्रसव पीड़ा हुई. डीडीयू से ट्रेन के प्रस्थान करने के पश्चात यह सूचना बक्सर आरपीएफ को मिली, जिसके बाद चिकित्सक डॉ हरिओम पाठक के साथ आरपीएफ टीम रेलवे स्टेशन पर सतर्क हो गई.
स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म
ट्रेन के बक्सर रेलवे स्टेशन पर आगमन समय रात 12:49 बजे पहुंची. पूर्व में मिली सूचना के आलोक में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि महिला पूनम देवी निवासी प्रभानगर, खगड़िया ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. पूनम देवी दिल्ली से नवगछिया की यात्रा कर रही थीं. रेलवे चिकित्सक डॉ. हरिओम पाठक ने तुरंत जच्चा और बच्चा का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दोनों को पूरी तरह स्वस्थ घोषित किया. महिला ने बताया कि वह खुद को ठीक महसूस कर रही हैं और अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना चाहती हैं.
तकरीबन आधे घंटे रुकी रही ट्रेन
महिला के साथ सफर कर रही अन्य महिला सहयात्रियों ने मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि वे देखभाल करते हुए महिला को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचा देंगी. इस दौरान ट्रेन बक्सर स्टेशन पर 12:49 बजे से 1:18 बजे तक खड़ी रही. आवश्यक मदद और जांच के बाद ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई. आरपीएफ और रेलवे चिकित्सक की तत्परता और सहयात्रियों के सहयोग ने एक गंभीर स्थिति को सफलतापूर्वक संभाला. इस घटना ने रेलवे की संवेदनशीलता और सेवा भावना का परिचय दिया.
ये भी पढ़ें- बक्सर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा, सांसद पप्पू यादव के करीबी की दर्दनाक मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें