Bihar News: राजधानी पटना से सट्टे मनेर नगर परिषद क्षेत्र वार्ड संख्या-12 स्थित देवी चौराहा-शेरभुक्का बांध के पास वज्रपात (ठनका) की चपेट में आने से झोपड़ी में रही एक महिला घायल हो गई, जबकि उसकी 3 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई. घायल महिला को स्थानीय निजी क्लीनिक में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है.
अचानक हुई बारिश
इस संबंध में नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 के पार्षद सुनील कुमार उर्फ भूपेंद्र ने बताया कि अचानक हुई बारिश के कारण ठनका गिरने की वजह से चपेट में आकर रामेश्वर राय की पत्नी सुगिया देवी झुलसकर घायल हो गई. महिला का एक पैर झुलस गया है. जिसे इलाज हेतु स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.
झोपड़ी हुआ क्षतिग्रस्त
वहीं, झोपड़ी में महिला की 3 बकरियां झुलस कर ठनका से मर गई. इसके अलावा महिला का झोपड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मोहल्ले के लोग मौके पर जुटे रहे. आपको बता दें कि बिहार में हर दिन बारिश हो रही है, जिसकी वजह से ठनका गिरने की खबर सामने आ रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar Jobs News: बिहार में प्रयोगशाला सहायक के पदों पर होगी भर्ती, इस दिन से करें आवेदन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें