पंकज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. माओवादी संगठन के द्वारा जंगल में लगाये गए खतरनाक बूबी ट्रैप एक महिला फसकर गंभीर रुप से घायल हो गई थी. जिसे जवानों ने 4 दिन बाद सर्चिंग अभियान चलाकर जंगल से नक्सलियों का पीछाकर सुरक्षित उनके चंगुल से छुड़ा लिया है और इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा है.
दरअसल अरनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलावाया ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम अरबे निवासी पायके नाम की ग्रामीण महिला बीते गुरुवार को लकड़ी लेने जंगल गई हुई थी. जंगल से लौटते वक्त ग्रामीण महिला का पैर नक्सलियों के द्वारा लगाये गए स्पाईक होल में फस गया. जिससे महिला के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना में फंसी महिला को अपने कब्जे में रखकर साथ जंगल में ले गया है.
नक्सली और घायल महिला की तलाश में जुटी टीम
पुलिस तभी से अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत इस घटना में घायल महिला और नक्सलियों की सर्चिंग में जवानों की टीम जंगल क्षेत्र में खाख छान रही थी. साथ ही एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि घायल महिला को नक्सलियों के चंगुल से जवानों की टीम छुड़ाकर लाने में सफल रही. जवान लगातार नक्सलियों से घायल महिला को बचाने में लगे हुए थे.
साथ ही जवानों ने जब नीलावाया के जंगलों में नक्सलियों की सूचना पर घेराबन्दी डालनी शुरू की तो नक्सली घायल महिला को जंगलों में छोड़कर भाग निकले. जहाँ से जवानों ने लकड़ी के स्ट्रेक्चर को बनांकर मीलों दूरी तयकर सुरक्षित महिला को दन्तेवाड़ा अस्पताल लेकर पहुँचे.