दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) अब सिर्फ आवासीय परियोजनाओं तक सीमित नहीं रहेगा। डीडीए नरेला में 61 एकड़ भूमि पर एक अत्याधुनिक ‘एजुकेशन सिटी’ विकसित करने जा रहा है। यह परियोजना सेक्टर G-7 और G-8 में तैयार की जाएगी। डीडीए के अनुसार, यह एजुकेशन सिटी एक इंटीग्रेटेड लर्निंग कैंपस की तरह विकसित होगी, जहां स्कूल, कॉलेज, टेक्निकल और वोकेशनल इंस्टिट्यूट, रिसर्च एवं इनोवेशन सेंटर, ट्रेनिंग और फिनिशिंग स्कूल, जैसी शिक्षण व कौशल संस्थाएं शामिल होंगी।
एक वरिष्ठ डीडीए अधिकारी ने बताया कि कैंपस में डिजिटल लर्निंग जोन, आधुनिक लाइब्रेरीज़, इनोवेशन और स्टार्टअप हब्स तैयार किए जाएंगे, ताकि छात्र नई और उभरती तकनीकों से सीधा जुड़ सकें और उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप कौशल हासिल कर सकें।
55 साल की लीज पर नीलामी
DDA ने बड़े और प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन वही संस्थान कर सकते हैं, जिनके पास कम से कम 10 साल तक बड़े शिक्षा कैंपस संचालित करने का अनुभव हो। इस एजुकेशन सिटी की जमीन 55 साल की लीज पर नीलामी के माध्यम से आवंटित की जाएगी। इच्छुक संस्थानों को इसके लिए EoI (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) जमा करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 19 नवंबर तय की गई है।
मास्टर प्लान के मुताबिक डिजाइन
मास्टर प्लान फॉर दिल्ली (MPD)-2021 के नियमों के तहत निर्माण किया जाएगा। इसके अनुसार, यूनिवर्सिटी भवनों के लिए FAR 225 और अधिकतम ऊंचाई 37 मीटर निर्धारित की गई है। रेजिडेंशियल क्वार्टर्स ग्रुप हाउसिंग मानकों के अनुसार बनाए जाएंगे। कुल भूमि का सिर्फ 25% हिस्सा निर्माण के लिए इस्तेमाल होगा, जिसमें 33.33% ग्राउंड कवरेज और FAR 200 शामिल रहेगा। परियोजना क्षेत्र में 15% जमीन खेल, जिम और सांस्कृतिक सुविधाओं के लिए तथा 15% क्षेत्र हरियाली व ओपन स्पेस के रूप में सुरक्षित रहेगा। पूरी एजुकेशन सिटी को 40 मीटर चौड़ी परिधीय सड़क से जोड़ा जाएगा, ताकि ट्रैफिक और आवाजाही में कोई बाधा न हो।
हॉस्टल से लेकर EV चार्जिंग तक होगी सुविधाएं
इस एजुकेशन सिटी में केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि छात्रों के रहने और जीवन-शैली का पूरा ख्याल रखा जाएगा। यहां छात्रों, फैकल्टी, स्टाफ और आगंतुकों के लिए हॉस्टल और गेस्ट हाउस की व्यवस्था की जाएगी। कैंपस में वॉक-फ्रेंडली पाथवे, साइकिल ट्रैक, EV चार्जिंग स्टेशन और पर्याप्त पार्किंग स्पेस मौजूद होंगे। साथ ही इसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट नेटवर्क से इस तरह जोड़ा जाएगा कि देशभर के छात्र यहां आसानी से पहुंच सकें।
एलजी वी. के. सक्सेना ने कहा है कि नरेला को सिर्फ एक रिहायशी ज़ोन के रूप में नहीं, बल्कि दिल्ली के नए विकास केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। डीडीए की अब तक की सबसे बड़ी हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने के बाद अब यहां मॉडर्न प्रिजन कॉम्प्लेक्स, पुलिस सुविधाएं, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स, इंटरनेशनल लेवल का क्रिकेट स्टेडियम और फाइव-स्टार होटल जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र को आने वाले वर्षों में निवासियों और निवेशकों दोनों के लिए पसंदीदा डेस्टिनेशन बनाने का लक्ष्य है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

