मनोज यादव, कोरबा. जिले को भारतमाला प्रोजेक्ट से जोड़ने वाले करतला घाटी मार्ग पर हुए हादसे में एक युवक घायल हो गया. पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म कायम किया है.
यह हादसा रविवार शाम को कोरबा से 35 किलोमीटर दूर कोटमेर के पास हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक, कोरबा में अपने मामा के यहां रहकर 25 वर्षीय रंजीत कुमार कोहड़िया क्षेत्र के सत्यम इंडस्ट्री में ईंट बनाने का काम करता था. अपने गृहग्राम से कोरबा आने के दौरान एक भारी वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में घायल युवक को एंबुलेंस से कोरबा जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
मृतक के मामा गोपीराम ने बताया कि रंजीत करतला कोटमेर निवासी है. पिता के मौत के बाद वह मां के साथ कोहड़िया में उसके घर पर रहते थे. बीच-बीच में खेती किसानी और अन्य काम से गांव जाया करता था. वो किसी काम से गांव गया हुआ था. घर वापस लौटते समय करतला घाटी मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में घायल होने की सूचना मिली थी, जहां एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सर पर ज्यादा चोट लगने के चलते उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
शादी करने लड़की देखने का चल रहा था सिलसिला
रंजीत घर का कमाऊ पुत्र था. कुछ दिनों बाद इसकी शादी होने वाली थी. इसे लेकर लड़की देखने का सिलसिला चल रहा था. जिला अस्पताल चैकी प्रभारी रविंद्र जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है और आगे की जांच की जा रही है. स्थानीय स्तर पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में सरकारी प्रावधानों के अंतर्गत मृतक के परिजन को आगामी दिनों में सहायता राशि प्राप्त कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें – BREAKING: खनिज विभाग के अधिकारियों के अलावा दो अन्य आरोपियों को ED ने कोर्ट में किया पेश, फिर से मांग सकती है रिमांड..
झगड़े में गुस्साई पत्नी ने पति की जीभ काटी, आए 15 टांके
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक