उज्जैन। मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना संक्रमण के बाद मरीजों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आ रहे हैं. जिसके चलते उज्जैन में इस फंगस से 1 युवक की मौत हो गई, जबकि जिले में अबतक 14 मरीज सामने आ चुके हैं.

बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहे एक मरीज की ब्लैक फंगस से मौत हो गई. जिसका इलाज आरडी गार्डी अस्पताल में चल रहा था. वहीं इसी अस्पताल में 10 मरीजों का ब्लैक फंगस से इलाज किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- बाघ ने किया महिला का शिकार, एक माह में तीसरी घटना

जिले में ब्लैक फंगस से हुई मौत की पुष्टि सीएमएचओ ने की है. सीएमएचओ ने कहा कि जिले में इस फंगस से निपटने के लिए दवाई की कमी है, इसके शासन-प्रशासन को अवगत करा दिया है. जल्द ही दवा मिल जाएगी. वहीं जिले में एक मरीज की मौत से प्रशासन ब्लैक फंगस को लेकर अलर्ट है, और अस्पताल में अलग से वार्ड बना दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार ने दूसरे कार को मारी टक्कर, और फिर.. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद