Bhojpur News: पूजा नाम की एक किन्नर ने भोजपुर जिले के रामदतही गांव के रहने वाले एक युवक पर शादी करने के नाम पर यौन शोषण करने और 5 लाख रुपए लेने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर उसने कारनामेपुर थाने में युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

डांस प्रोग्राम में हुई थी दोनों की मुलाकात

पूजा किन्नर ने दर्ज अपनी शिकायत में कहा है कि, मैं पिछले साल जून 2023 में डांस प्रोग्राम में कारनामेपुर के पड़सौंडा गांव में डांस करने गई थी. इस दौरान स्टेज के पास नीतीश कुमार यादव बैठा था. वो काफी देर तक मेरा डांस देखता रहा, जब प्रोग्राम खत्म हो गया, तो नीतीश मेरे पास आया और कहा कि तुम मुझे अच्छी लग रही हो, अपना नंबर दो.

इसके बाद मेरी उससे बात होने लगी. उसने मुझसे शादी की बात की और फिजिकल रिलेशन भी बनाए. इतना ही नहीं, मुझसे 5 लाख रुपए भी लिए, लेकिन अब न शादी कर रहा है और न ही पैसे लौटा रहा है. उल्टा धमकी देता है कि जो करना है, कर लो.

मंदिर में दोनों ने रचाई थी शादी

पूजा ने बताया कि, नवंबर 2023 को गांव के एक मंदिर में नीतीश ने मुझसे शादी की, जिसका फोटो मेरे पास है. शादी के बाद वो अपने घर लेकर नहीं गया, लेकिन मेरे किराए वाले कमरे पर आकर मेरे साथ रहता था. पैसे लेने के बाद जून 2024 से बातचीत करना बंद कर लिया.

उसके पास है मेरी न्यूड फोटो

पूजा ने बताया कि ‘फिजिकल रिलेशन बनाते समय नीतीश ने न्यूड तस्वीर ली थी और कहा था कि अगर तुम शादी से इनकार करोगी तो इस तस्वीर को वायरल कर दूंगा. मैंने तो इनकार नहीं किया, लेकिन वो मुकर गया. मैंने अपने हाथ में नीतीश के नाम का टैटू भी बनवाया था, लेकिन वो धोखेबाज निकला. अब मैंने FIR दर्ज कराई है और पुलिस से नीतीश की गिरफ्तारी की मांग की है.’ फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- नए साल पर शहर के मैरज हॉल में चल रहा था जिस्म फरोशी का गंदा खेल, पुलिस ने कई युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा