दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में एक युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कुछ ही घंटों में हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश और बदले की भावना की वजह थी। इस मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है, जबकि दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद समीर (20 वर्ष), निवासी राजीव नगर, सुलेमान उर्फ़ हैरान (20 वर्ष), निवासी भलस्वा डेयरी आरोपियों ने मृतक के साथ हुए पुराने विवाद को लेकर इस वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी के लिए टीम तैनात की गई है।

डीसीपी हरेश्वर स्वामी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 8 नवंबर की शाम BJRM अस्पताल से पुलिस को फोन पर सूचना मिली थी कि करण नाम के एक युवक को झगड़े में गंभीर रूप से घायल होने के बाद अस्पताल लाया गया है। जांच के दौरान डॉक्टरों ने करण को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, मृतक करण पेशे से ई-रिक्शा चालक था और पिछले कुछ समय से इलाके के कुछ युवकों के साथ उसका विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने उस पर हमला किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

जबरन ई-रिक्शा में बैठाकर ले गए

चश्मदीदों के अनुसार, आरोपियों ने करण को जबरन उसके ई-रिक्शा में बैठाकर अपने साथ ले जाया था। कुछ ही देर बाद करण का खून से लथपथ शव भलस्वा डेयरी इलाके में स्थित पानी की पाइपलाइन के पास मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। घटना स्थल से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्यों को एकत्र किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए ACP विजय कुमार की निगरानी और SHO भलस्वा डेयरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी निगरानी, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने कुछ ही घंटों में सभी पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पहले करण और आरोपी पक्ष में हुआ था झग़

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि मृतक करण का विवाद पहले मोहम्मद समीर और एक नाबालिग आरोपी से हुआ था। आरोपियों के मुताबिक, करण लगातार दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काता था, जिसकी वजह से उनके बीच तनातनी बढ़ती गई। इसी रंजिश को लेकर आरोपी समीर ने अपने साथी सुलेमान उर्फ़ हैरान और तीन नाबालिगों के साथ मिलकर करण से बदला लेने की साजिश रची। योजना के तहत उन्होंने करण को झांसे में लेकर अपने साथ ले जाया और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।

गला दबाया, ईंट पत्थरों से किया हमला

पुलिस जांच में सामने आया कि 8 नवंबर को मोहम्मद समीर ने करण को फोन कर दुर्गा चौक बुलाया। पुलिस के अनुसार, वहां पहले से ही सभी आरोपी मौजूद थे। आरोपियों ने करण को लेकर पानी की पाइपलाइन की ओर ले जाया। मौके पर, सुलेमान उर्फ़ हैरान ने करण का गला दबाया, जबकि अन्य आरोपियों ने उस पर ईंट-पत्थरों से हमला किया। इस भयंकर हमले में करण की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पूरे मामले को योजना बद्ध हत्या के रूप में दर्ज किया है और सभी आरोपियों की पूछताछ जारी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक