विकास कुमार/सहरसा: जिले के सलखुआ थाना इलाके के कोपरिया में आपसी विवाद में एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया, जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

इलाज के दौरान हुई मौत

मृतक युवक की पहचान सलखुआ थाना के कोपरिया वार्ड नंबर 14 निवासी मकलू शर्मा के 23 वर्षीय पुत्र संजू शर्मा के रूप में हुई है. मृतक 2 भाइयों में सबसे छोटा था. वहीं, मृतक के बड़े भाई सकलू शर्मा ने बताया कि गांव के ही पड़ोस में रहने वाले अमरदीप शर्मा ने पीछे से कनपटी में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हुई है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: शादी तय हुई तो नाबालिग को भगा ले गया मुस्लिम युवक, फिर…