Bihar Crime: बिहार के गयाजी जिले में विजयादशमी के दिन शहर में गोलीकांड की वारदात से सनसनी फैल गई। बाईपास स्थित बिपार्ड के पास ब्रह्मवन पार्क में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है, जो मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के घुटिया गांव का निवासी और ब्रह्मवन पार्क का कर्मचारी था।

पार्क में हुआ था दिपक का विवाद

घटना को लेकर कहा जा रहा है कि शाम को कुछ लोग ब्रह्मवन पार्क घूमने आए थे। इसी दौरान दीपक और उन लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दीपक को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली किसने और क्यों मारी, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया

घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने सिकड़िया मोड़ पर सड़क जाम कर दिया। वे हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मौके पर पहुंची मगध मेडिकल थाना और रामपुर थाना पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे।

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- एक मां की मां से गुहार…दरभंगा में करंट लगने से मासूम की मौत, परिजनों ने चमत्कार की आस में मां दुर्गा के सामने रखा शव