Bihar News: पटना से सटे दुल्हिन बाजार में सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात सावन के दूसरे सोमवार को हुई, जब श्रद्धालु धार्मिक गतिविधियों में व्यस्त थे और आम लोग अपने रोजमर्रा के कार्यों में लगे हुए थे.

इलाके में फैली दहशत 

मृतक की पहचान आदित्य कुमार के रूप में हुई है, जो पटना के जक्कनपुर में एक निजी सिक्योरिटी एजेंसी का संचालन करता था. वह मूल रूप से गांव में सुरक्षा का काम भी देखता था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 3 की संख्या में आए अपराधियों ने पेशेवर अंदाज में वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने बिना किसी बहस या विवाद के सीधे सिर और सीने पर गोलियां दाग दीं. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और दिशा-निर्देश दिए. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और विभिन्न एंगल से जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़े- Bihar News: तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, कहा- ‘बिहार लोकतंत्र की जननी है, यहीं से अगर लोकतंत्र समाप्त करने का कोई प्रयास करेगा, तो हम लोग चुप बैठने वाले नहीं है’