बरहामपुर : ओडिशा के गंजम जिले में ‘दंड नाच’ उत्सव में विवाद के चलते समिति के एक सदस्य की हत्या कर दी गई। घटना बड़ाबाजार इलाके में दंड नाच उत्सव के दौरान हुई।
बेलगांव दंड नाच समिति के सदस्य जगदीश पानीग्राही नामक युवक की एक व्यक्ति और उसके बेटे ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
रिपोर्ट के अनुसार, जगदीश पहले दंड यात्रा में काम करता था। कल भोग खाने को लेकर दंड यात्रा आयोजक पिता और पुत्र के बीच बहस हो गई।
बाद में दंड यात्रा आयोजक त्रिनाथ पानीग्राही और उसके बेटे प्रदीप पानीग्राही ने जगदीश पर चाकु से हमला कर दिया।
इस घटना में जगदीश को गंभीर चोटें आईं। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसे गंभीर हालत में बरहामपुर के एमकेसीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमलावर पिता-पुत्र को पुलिस थाने में हिरासत में लिया गया है। बड़ा बाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।

स्थानीय समुदाय और महोत्सव में उपस्थित लोग इस घटना से स्तब्ध हैं तथा न्याय तथा इस दुखद घटना के घटित होने के कारणों की गहन जांच की मांग कर रहे हैं।
- ‘जिनका इतिहास नौकरी के बदले जमीन लिखवाने का हो…’, तेजस्वी की घोषणा पर संजय झा का करारा पलटवार
- सीएम आवास में नहीं मनाया गया गोवर्धन पूजा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- छत्तीसगढ़िया प्राइड को खत्म करने का काम कर रही है सरकार…
- Indian Idol 16 के मंच पर जज Shreya Ghoshal की भर आईं आंखें, जानिए किस पल ने उन्हें किया इमोशनल
- पटाखों की जहरीली गैस से आंखों पर बुरा प्रभाव, कार्बाइड गन बेच रहे 5 गिरफ्तार, सभी आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले
- रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक: तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, हादसे में दो युवकों की मौत