बरहामपुर : ओडिशा के गंजम जिले में ‘दंड नाच’ उत्सव में विवाद के चलते समिति के एक सदस्य की हत्या कर दी गई। घटना बड़ाबाजार इलाके में दंड नाच उत्सव के दौरान हुई।
बेलगांव दंड नाच समिति के सदस्य जगदीश पानीग्राही नामक युवक की एक व्यक्ति और उसके बेटे ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
रिपोर्ट के अनुसार, जगदीश पहले दंड यात्रा में काम करता था। कल भोग खाने को लेकर दंड यात्रा आयोजक पिता और पुत्र के बीच बहस हो गई।
बाद में दंड यात्रा आयोजक त्रिनाथ पानीग्राही और उसके बेटे प्रदीप पानीग्राही ने जगदीश पर चाकु से हमला कर दिया।
इस घटना में जगदीश को गंभीर चोटें आईं। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसे गंभीर हालत में बरहामपुर के एमकेसीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमलावर पिता-पुत्र को पुलिस थाने में हिरासत में लिया गया है। बड़ा बाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।

स्थानीय समुदाय और महोत्सव में उपस्थित लोग इस घटना से स्तब्ध हैं तथा न्याय तथा इस दुखद घटना के घटित होने के कारणों की गहन जांच की मांग कर रहे हैं।
- पटना में भूमिहार महिला समाज द्वारा ‘पंख हाट’ का आयोजन, बिहार समेत देश की उद्यमी महिलाओं को मिलेगी पहचान
- IND vs NZ, 4th T20I : भारत ने जीता टॉस, न्यूजीलैंड करेगी पहले बल्लेबाजी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
- बक्सर के सुघर डेरा में झारखंड के मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
- वित्तीय साक्षरता और जागरूकता को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक ने दो मोबाइल वैन को दिखाई हरी झंडी, ग्रामीण अंचलों तक पहुंचेगी बैंकिंग जानकारी
- अजित पवार की NCP को संभालने का है पावर किसमें… शरद पवार, पार्थ या प्रफुल्ल पटेल, जाने पूरी बात


