मनेंद्र पटेल, दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक अजीबोगरीब विवाद पर मारपीट का मामला सामने आया है। ग्राहक ने समोसा खाते हुए दोबारा चटनी मांगा, जिस पर दुकानदार ने ग्राहक की पिटाई कर दी। ग्राहक राजेश दुबे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना जामुल थाना क्षेत्र के कैलाश नगर की है।

जानकारी के मुताबिक राजेश दुबे अपने कुछ दोस्तों के साथ कैलाश नगर के राजू होटल में समोसा खाने के लिए गया था। समोसा खाने के बाद उसने दुकानदार से दोबारा चटनी मांगा तो दुकानदार राजू ने चटनी देने से इनकार कर दिया और गाली गलौज करने लगा, इतना ही नहीं दुकानदार राजू ने राजेश दुबे के साथ जमकर मारपीट भी की।
घटना के बाद राजेश दुबे ने जामुल थाने पहुंचकर दुकानदार राजू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

