Bihar News: पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. घिवाढार गांव में एक युवक को पड़ोसी के झगड़े को छुड़ाना महंगा पड़ गया. जब वह विवाद सुलझाने पहुंचा, तो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उसके सिर पर वजनी चीज से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

सुलह कराने गया था युवक

जानकारी के मुताबिक मृतक अपने पाटीदार के घर हो रहे झगड़े की तेज आवाज सुनकर सुलह कराने पहुंचा था, लेकिन वहां हालात पहले से ही तनावपूर्ण थे. झगड़ा इतना उग्र था कि बीच-बचाव करने के दौरान एक युवक ने उसके सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार कर दिया. अचानक हुए इस हमले के बाद वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटना के तुरंत बाद परिजन और स्थानीय लोग उसे तुरकौलिया के एक निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अवैध संबंध में हुआ था विवाद

स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार पाटीदार के घर किसी महिला के साथ अवैध संबंध को लेकर विवाद हुआ था. यह झगड़ा देर रात तक चला और काफी उग्र हो गया. इसी दौरान मृतक ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन गुस्से में आकर युवक ने उसपर वजनी चीज से वार कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: हाईवे पर डंपर और ट्रक के बीच टक्कर, मच गई चीख-पुकार