बाबा बकाला तहसील के चुघे गांव में लंगर में जा रहे वरिंदर सिंह नामक युवक की शाम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना रविवार की है।
आरोप है कि वरिंदर सिंह कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के लिए काम कर रहा था और उसकी कुछ साल पहले मारे जा चुके कुख्यात गैंगस्टर राणा कंदोवालिया के गुर्गों के साथ दुश्मनी थी। इस गैंग के गुर्गों ने ही युवक को गोली मारी हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बाइक में आए थे गैंस्टर
बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक में आए थे। बाइक में आने वाले लोगों की संख्या करीब छह थी। सभी युवक को आकर अचानक से चारों तरफ से घर लिए और युवक भागने की स्थिति में नहीं था। एक-एक करके सभी ने गोलियां चलानी चालू कर दी। फायरिंग के कारण युवा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह लंगर के लिए निकला था। इस दौरान यह घटना हुई है। युवक की लंबे समय से गैंगस्टरों को तलाश थी और वह उसकी रेकी कर रहे थे, जिसे पूरी करने के बाद उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया।
- पति का हाई वोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में 200 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा, फिर पत्नी को बुलाने की करने लगा जिद, देखें Video …
- CG News : एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नागपुर से गिरफ्तार, कॉलेज में हुए बवाल के बाद से था फरार
- गौतम रिसॉर्ट का फूड लाइसेंस सस्पेंड: जांच के लिए विशेष जांच दल गठित, जहरीली खाने से 4 की हो चुकी है मौत
- GST दरें घटने से उद्योगों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव, लागत में कमी और मुनाफे में हुई वृद्धि- Customs Commissioner बी. सुमिदा देवी
- मकान से बड़ी संख्या में मिले विस्फोटक, 100 डेटोनेटर जब्त, खेत मालिक समेत 2 हिरासत में



