ब्रिटेन में नस्लीय हमले का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां वेस्ट मिडलैंड्स के वाल्सॉल में 20 वर्षीय भारतीय मूल की एक सिख महिला के साथ रेप किया गया है। पुलिस का कहना है कि महिला पर उसकी नस्लीय पहचान के कारण हमला किया गया है। आरोपी एक 30 वर्षीय श्वेत पुरुष है, जिसकी तलाश शुरू हो गई है। पुलिस ने आरोपी का एक CCTV फुटेज भी जारी किया है।

सड़क पर पड़ी मिली थी महिला

पुलिस ने बताया कि महिला शनिवार को शाम के समय पार्क हॉल इलाके में सड़क पर पड़ी मिली थी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि एक जगह पर अनजान आदमी ने महिला के साथ मारपीट और बलात्कार किया था। डिटेक्टिव सुपरिंटेंडेंट रोनन टायरर ने कहा कि यह बहुत भयावह हमला था और पुलिस आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

उन्होंने ये भी कहा, “हमारे पास अधिकारियों की टीमें हैं जो सबूत इकट्ठा कर रही हैं। फिलहाल हमलावर की प्रफाइल तैयार की जा रही है ताकि उसे जल्द से जल्द हिरासत में लिया जा सके। हालांकि उन्होंने ये भी कहा की अभी कई तरह की जांच की जा रही है, लेकिन यह जरुरी है कि हम उन सभी लोगों से बात करें जिन्होंने उस समय उस इलाके में संदिग्ध व्यक्ति को देखा था।” वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज के अनुसार हमलावर की पहचान 30 साल के, श्वेत और छोटे बाल वाला वाले युवक के रूप में हुई है।

सिख फेडरेशन UK ने उठाई आवाज

सिख फेडरेशन UK ने लोकल सोर्स के हवाले से बताया कि “वॉल्सॉल में जिस जवान महिला के साथ नस्लीय भेदभाव वाला दुष्कर्म हुआ है, वह एक पंजाबी महिला है।” संगठन ने कहा, “हमलावर ने जाहिर तौर पर उस घर का दरवाजा तोड़ दिया जहां वह रह रही थी। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने पिछले दो महीनों में 20 साल की दो जवान महिलाओं के साथ नस्लीय भेदभाव वाले रेप के दो मामले देखे हैं और उन्हें उन लोगों को तुरंत ढूंढना होगा जो इसके लिए जिम्मेदार  हैं।”

ब्रिटेन के ओल्डबरी में सिख महिला से बलात्कार

इससे पहले भी ब्रिटेन में इस तरह की घटना हो चुकी है। यहां पिछले महीने ओल्डबरी में एक सिख महिला के साथ बलात्कार किया गया, जो वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है। घटना 9 सितंबर को सुबह 8:30 बजे से पहले ओल्डबरी में टेम रोड के आसपास हुई थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m