रवि गोयल,जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ में इस समय नकली नोटों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. जिसका लगाम लगाने के लिए पुलिस भी चौकन्ने है. जांजगीर जिले के नैला चौकी इलाके के राशन दुकान में नकली नोट खपाते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अभी भी उसका एक साथी फरार चल रहा है. पुलिस ने के पास से 500 और 50 रूपए के नकली नोट जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर नैला फाटक के पास अन्नपूर्णा किराना दुकान में दो युवक राजश्री खरीदने के बहाने से 50 रुपये के नकली नोट खपा रहे थे. दुकान संचालक को पैसा देखकर संदेह हुआ तो फाटक के पास ड्यूटी कर रहे यातायात आरक्षक को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल उस युवक को पकड़ा लिया, जबकि दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम विष्णु दास (25 वर्ष) बलौदाबार का रहना बताया और फरार साथी का नाम विमल वैष्णव है.
आरोपी इन नोटों की छपाई अपने घर में ही करता था. उसके पास से नकली नोट 50 रुपये के 63 नग और 500 रुपये के 4 नग बरामद हुआ. इसके साथ ही छपाई करने वाली कलर स्कैनर प्रिंटर, मॉनिटर, सीपीयू, डाटा केबल ,जेके पेपर, स्केल, कटर, सैमसंग मोबाइल और बाइक जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी विष्णु दास के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने पर धारा 489 क,ख़,ग,घ,34 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया है. वहीं फरार आरोपी विमल वैष्णव की तलाश कर रही है.
आरोपी ने बताया कि वह लिंक रोड जांजगीर स्थित नेक मीट कंप्यूटर सेंटर में पिछले साल पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रहा था इसी दौरान उसने मोबाइल से यूट्यूब से नकली नोट बनाने का वीडियो देखा था. उसी से इसने नकली नोट बनाना सीखा. कुछ महीना पहले ही इसके द्वारा उक्त सामग्री को खरीदी किया गया था. वह पकड़ा न जाये इसलिए शुरुआती दौर में छोटे नोट 50 रुपये की छपाई किया उसके बाद उसको शिवरीनारायण, तुर्री धाम तरफ उपयोग किया. आरोपी ने बताया कि वह दुकान में 50 रुपये का नकली नोट देकर 10 रुपये का राजश्री ख़रीदता था.