Bihar News: अररिया जिले में पड़ोसियों के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराना एक बुजुर्ग को भारी पड़ गया. उसकी हत्या पीट-पीटकर कर दी गई. मंगलवार को रात 11 बजे की यह घटना है, जब भरगामा थाना क्षेत्र के सिमरबनी वार्ड संख्या 3 में पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद छिड़ गया. हो-हल्ला सुनकर बुजुर्ग मिश्री ऋषिदेव जब वहां मामले को शांत कराने पहुंचे, तो उन्हें ही मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पड़ोसी की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार अररिया के सिमरबनी वार्ड संख्या- 3 में मंगलवार की देर रात को पड़ोसी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा व गाली गलौज हो रहा था. इसी दौरान खाना खाकर सोने जा रहे स्व. उचित ऋषिदेव के 55 वर्षीय पुत्र मिश्री ऋषिदेव हो-हल्ला की आवाज सुनकर झगड़ा शांत करने उन लोगों के बीच पहुंच गए. वो झगड़ा शांत कराने की कोशिश करने लगे. जिस पर झगड़ा कर रहे युवक से उनकी नोकझोंक हो गई. इसी बीच आक्रोशित युवक ने लाठी से उनके सर पर लगातार वार किया और उनकी हत्या कर दी.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि मृतक मिश्री ऋषिदेव को 2 पुत्र व 3 पुत्री है. जिसकी शादी हो चुकी है. बताया गया मृतक मेहनत मजदूरी कर अपना जीविका चलाता था. घटनास्थल पर पहुंचे जिप सदस्य प्रतिनिधि माधव यादव ने इसकी सूचना भरगामा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई परवेज आलम, एसआई चंद्रप्रकाश प्रसाद व सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सासाराम में हुआ भीषण सड़क हादसा, 3 युवकों की हुई मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें