प्रमोद कुमार/कैमूर: यूट्यूब चैनल का मालिक बनाने के नाम पर कैमूर के रहने वाला युवक 87.50 लाख का ठगी का शिकार हो गया है. युवक शाहबाज अंसारी भगवानपुर थाना के टोडी गांव का रहने वाला है. वहीं, युवक ने भगवानपुर थाने में 3 लोगों और 2 कंपनियों के खिलाफ ठगी कि प्राथमिकी दर्ज कराई है.
इनके नाम पर हुई ठगी
वहीं, ठगी के शिकार शाहबाज अंसारी के द्वारा उक्त मामले में दिल्ली के रहने वाले विंसेंट रोजर पीटर, आशुतोष कुंदन, श्रीमती एराम अतीक और 2 कम्पनियों के नाम ठगी का आरोप लगाते हुए मामला थाने में दर्ज कराया है. दरअसल, महुआ ब्रॉडकास्टिंग और महुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का यूट्यूब चैनल के नाम पर ठगी की गई है.
5 करोड़ तय हुई कीमत
शाहबाज अंसारी का कहना है कि मैं खुद यूट्यूबर हूं. मुझे एक यूट्यूब चैनल का मालिकाना हक दिलाने के नाम पर 87 लाख 50 हजार लिया गया और कहा गया कि कागजात दिया जायेगा. यूट्यूब चैनल एवं डिजिटल संपत्ति की तय हुई कीमत 5 करोड़ में 87 लाख 50 हजार लिया गया, जिसमें 77 लाख रुपया खाते में और 10 लाख 55 हजार नगद लिया गया. उनके द्वारा उक्त पैसे का कोई वैध कागजात भी नहीं दिया गया.
न्याय की लगाई गुहार
इसके बाद आरोपियों द्वारा दबाव बनाकर उनके बैनर सहमति के दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी करवा लिया गया. जब शाहबाज के द्वारा जिस यूट्यूब चैनल एवं डिजिटल संपत्ति के खरीद बिक्री को लेकर समझौता हुआ था, उनकी जांच में पता चला कि उनके नाम से नहीं है और वह फर्जी तरीके से बता कर 87 लाख 50 हजार ठगी कर लिया गया, जब आरोपियों से इसकी शिकायत की, तो शाहबाज को जान से मारने और व्यापारिक प्रतिष्ठा खत्म करने की धमकी मिलने लगी, तब मैंने थाने में मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई.
क्या बोले भभुआ एसडीपीओ
भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि भगवानपुर थाने के टोडी गांव के युवक शाहबाज ने यूट्यूब चैनल और डिजिटल संपति खरीद बिक्री के नाम पर 87.50 लाख का ठगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई, जिसको लेकर पुलिस अनुसंधान में जुटी है.
ये भी पढ़े- PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी ने बिहारवासियों को दी बड़ी सौगात, कहा- ‘इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई’
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें