पटना। बिहार में बेखौफ अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं. पटना में एक बार फिर अपराधी का तांडव देखने के लिए मिला. जहां, दानापुर में एक युवक की हत्या कर उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया. जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई. फिलहाल, पुलिस पूरे घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है.
राहुल को घर से बुलाकर ले गया थे अपराधी
मृतक की पहचान रूपसपुर थाना क्षेत्र के टेश लाल वर्मा नगर निवासी नारायण बिंद के 25 वर्षीय पुत्र राहुल उर्फ प्रदीप के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया की बीती रात को शंभु बिंद के बेटे ने फोन कर राहुल को बुलाया था. इसके बाद उसकी हत्या कर उसके शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया. राहुल का शव आज शुक्रवार की सुबह पाटलिपुत्र स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पर मिला. मृतक के सिर में चोट के निशान थे.
घटना से गांव में आक्रोश का माहौल
घटना से परिजनों और गांव के लोगों में आक्रोश का माहौल है. आक्रोशित लोगों ने शव कोरूपसपुर रेलवे पुल के ऊपर रखकर जाम कर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी किया गया. मृतक के पिता नारायण बिंद ने बताया कि, गुरुवार को शाम में शंभु बिंद के पुत्र फोन कर बुलाकर ले गया था और हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेक दिया. उन्होंने बताया कि बेटे के मौत की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने बताया कि यह जीआरपी का मामला है.
3 महीने पहले हुई थी शादी
परिजनों ने राहुल के साथ करंट लगा कर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मृतक की पत्नी नैना देवी ने बताया कि तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी और अभी हाथ का मेंहदी छूटा भी नहीं था कि मेरे पति को अपराधी ने घर से बुलाकर ले जाकर हत्या कर दी है. वहीं, जाम की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. लगभग 1 घंटे बाद जाम समाप्त हुआ.
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रण विजय कुमार ने बताया कि, शुक्रवार को सुबह में रेलवे लाइन पर एक युवक का हत्या कर शव फेका मिला है. शव का हेड इंजरी है. मृतक के परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. शव को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: शराबी पति ने बेटा-बेटी के सामने ही पत्नी की कर दी हत्या, फिर…
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें