अजय शास्त्री, बेगूसराय. जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र में बिती रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अज्ञात बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. गोली लगने से युवक मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल लाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

मृतक युवक की पहचान सिंघौल थाना क्षेत्र के रामदीरी आकाशपुर गांव निवासी रामानंद सिंह के पुत्र रामविलास सिंह उर्फ कारें के रूप में हुई है, जिसे दूध लाने के क्रम में अज्ञात अपराध कर्मियों ने गोली मार घायल किया बाद में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

व्यवसाय प्रतिस्पर्धा में दिया गया घटना को अंजाम

सदर एसडीपीओ-1 सुबोध कुमार ने बताया कि, मृतक रामनिवास सिंह दूध सेंटर पर दूध लेता था और उसे बेचने का काम करता था. परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों से और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.

सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार ने यह भी बताया कि पूछताछ में पता चला है कि दूध सेंटर संचालक के यहां दो वर्ष पूर्व पंकज नाम का कर्मचारी था. उसे भी गोली मारी गई थी. उसके हाथ में गोली लगी थी. संभवतः ये दुश्मनी दूध संचालक से किसी व्यक्ति की है, जो व्यवसाय प्रतिस्पर्धा के कारण घटना को अंजाम दे रहा है. पूरे मामले को पुलिस जांच कर रही है.

मृतक के चाचा ने कही ये बात

मृतक के चाचा कारी सिंह ने बताया कि घर से बाइक से दूध सेंटर पर जाकर उसने (रामनिवास सिंह) दूध लिया था. फिर बेचने के लिए निकला ही था कि दूध सेंटर से थोड़ी दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. दूध सेंटर वाले ही रामनिवास सिंह को घर पर पहुंचाया. कहा कि एक्सीडेंट हो गया है. जब हम लोग देखने लगे तो खून से लथपथ था. जब हमलोगों ने उसके शरीर को देखा तो गोली का निशान था. तब जाकर डॉक्टर के यहां जहां मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि, किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: अनियंत्रित कार ने भीड़ को रौंदा, बच्ची सहित 3 महिला की मौत