Bihar Crime: अररिया जिले के जोगबनी थाना क्षेत्र के हाजी मोहल्ला में रविवार तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां किराए के मकान में रह रहे 24 वर्षीय युवक नीरज कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोलीबारी की इस घटना पूरे इलाके में सनसनी फैला गई और लोग दहशत में हैं।
पैसों के लेन-देन को लेकर था विवाद
मृतक नीरज अररिया आरएस थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या चार निवासी कैलाश गुप्ता का बेटा था और प्राइवेट नौकरी करता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हत्या का आरोप छपरा निवासी अनमोल कुमार सिंह पर है, जो जोगबनी और कटिहार में टी-स्टॉल और पानी का कारोबार करता है। बताया जा रहा है कि नीरज और अनमोल के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।
रात 3 बजे कनपटी पर मारी गोली
परिजनों के मुताबिक, शनिवार शाम नीरज अपने दोस्त छोटू के साथ विराटनगर कपड़े की खरीदारी कर लौटा था। छोटू वापस चला गया लेकिन नीरज हाजी मोहल्ला स्थित किराए के मकान में रुक गया, जहां पहले से पांडव, धीरज और ब्रिगेश नामक तीन युवक रहते थे। गर्मी की वजह से सभी छत पर सो रहे थे।
इसी दौरान देर रात करीब तीन बजे अनमोल वहां पहुंचा और नीरज के कनपटी पर गोली मार दी। गोली की आवाज से भगदड़ मच गई। धीरज ने तत्काल नीचे जाकर बाकी लोगों को सूचना दी और पुलिस को कॉल किया गया। घायल नीरज को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मकान में रह रहे तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि शुरुआती जांच में पैसों का विवाद ही हत्या की मुख्य वजह लग रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: नाबालिग से दुष्कर्म और ब्लैकमेल का काला सच उजागर, घास काटने गई मासूम को बनाया अपनी हवस का शिकार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें