Youth Murdered in Patna: पटना के मसौढ़ी में आज दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बोलेरो में सवार होकर आए अपराधियों ने युवक को गोलियों से छलनी कर दिया. युवक को 8 गोली मारी गई है, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. घटना पावर ग्रिड के नजदीक जहानाबाद रोड पर हुई है.
जमीन विवाद में हत्या की आशंका
इस वारदात के बाद शहर में दहशत फैल गई. घटना के बाद आस पास के दुकानदारों ने अपनी दुकानों का शटर गिरा दिया. मृतक युवक की पहचान मुकेश कुमार उर्फ छोटन के रूप में हुई है. मृतक यवुक के पिता जगदीश यादव मसौढ़ी में कपड़े की दुकान चलाते हैं. वहीं युवक ने कुछ दिनों से जमीन खरीद बिक्री का काम शुरू किया था. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि जमीन के विवाद में ही उसकी हत्या की गई है.
घटनास्थल से 8 खोखा बरामद
जानकारी के मुताबिक मुकेश पहले होटल में खाना खाने के लिए गया था, जहां भीड़ के कारण वह बाहर रोड पर आ गया. उसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोलियों से भून दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है. पुलिस को घटनास्थल से 8 खोखा बरामद हुआ है.
विधायक रेखा देवी ने की घटना की निंदा
घटना के बारे में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि, मृतक मुकेश अपने किसी साथी के साथ बाइक पर बैठकर जहानाबाद वाली रोड पर जा रहा था. उसी वक्त किसी अज्ञात वाहन से कुछ अपराधी आए और हत्या कर फरार हो गए. इधर स्थानीय विधायक रेखा देवी ने भी घटना की कड़ी निंदा कर विधि व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और अपराधियों के अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में 6 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस समेत कई हथियार बरामद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें