सितंबर का महीना कई जरूरी कामों के लिए महत्वपूर्ण है, दरअसल इसी महीने में इनकी डेडलाइन खत्म हो रही हैं। इन्हीं कामों में से एक है आधार कार्ड को फ्री में ऑनलाइन अपडेट (Aadhaar Free Update Deadline) करने की सुविधा। जी हां… यूआईडीएआई आधार कार्ड को फ्री में ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा दी है। यह सुविधा 14 सितंबर तक दी गई गई है। इसके बाद आधार अपडेट करने पर आपको चार्ज पे करने होंगे।

पॉलीग्राफ टेस्ट में संजय रॉय ने कर दिया बहुत बड़ा खुलासा, दरिंदा कोई और ही है! पलट गया पूरा मामला- Kolkata Doctor Rape-Murder Case

UIDAI अभी 10 साल पुराने आधार को अपडेट कराने की सुविधा बिल्कुल फ्री दे रही है। ये काम बिना पैसे के निपटाने की डेडलाइन सितंबर 2024 में ही खत्म (Free Aadhaar Update Deadline) हो  रही है। ऐसे में इसे करने के लिए आपके पास महज 6 दिन का समय बाकी है, चूकने पर आपको इस काम के लिए पैसे देने होंगे।

VIDEO: सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव, हिन्दू संगठन का प्रदर्शन, पुलिस ने आधी रात को घर-घर जाकर ताला तोड़कर पत्थरबाजों को ढूंढ निकाला, 6 साजिशकर्ता समेत 33 गिरफ्तार- Stone Pelting On Ganpati Pandal

बता दें कि आपकी नागरिकता का प्रमाण होने के साथ ही आधार कार्ड (Aadhaar Card) बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर जमीन-मकान खरीदने तक के लिए जरूरी है। इस बीच, जरूरी है कि आपके आधार कार्ड में दर्ज डिटेल अपडेट हो। ये काम अभी भी आप फ्री में कर सकते हैं, क्योंकि 14 सितंबर तक UIDAI ऑनलाइन डॉक्युमेंट्स अपडेट करने की सुविधा फ्री में दे रहा है। इसकी डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है और ऐसे में अब ये फ्री सर्विस और आगे बढ़ाई जाने की उम्मीद कम ही है। ऐसे में अगर आने आधार अपडेट नहीं किया है, तो जल्द से जल्द कर लें।

अमेरिका की धरती से राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार: संविधान और बेरोजगारी पर घेरा, बताया- कहां से आया था भारत जोड़ो यात्रा का आइडिया- Rahul Gandhi In USA

डेडलाइन खत्म होंने के चार्ज करने होंगे इतने रुपए
आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की इस तय डेडलाइन (Aadhaar Update Deadline) के बाद आपको ये जरूरी काम करने के लिए पैसे देने होंगे। इसके लिए 50 रुपये का शुल्क देना होता है। खास बात ये है कि यूआईडीएआई द्वारा दी जा रही आधार कार्ड अपडेट करने की यह मुफ्त सर्विस केवल myAadhaar Portal पर उपलब्ध है. ऑफलाइन अपडेट पर शुल्क अभी भी लागू है।

Kanhaiya Mittal: गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में होंगे शामिल!, BJP को लगा बड़ा झटका, लोकसभा चुनाव में ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे…’ गाना गाया था- Haryana Assembly Election

ऐसे फटाफट कर लें डिटेल अपडेट

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
  • होमपेज पर माई आधार पोर्टल पर जाएं और आधार नंबर-रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी से लॉग इन करें.
  • इसके बाद अपनी डिटेल की जांच करें और अगर डिटेल सहीं हैं तो सही वाले बॉक्‍स पर टिक करें.
  • डेमोग्राफिक जानकारी गलत मिलने पर ड्रॉप-डाउन मेनू से पहचान दस्‍तावेज सेलेक्‍ट करें और डॉक्‍यूमेंट अपलोड कर दें.
  • ध्यान रहे कि यह दस्‍तावेज जेपीईजी, पीएनजी और पीडीएफ के रूप में अपलोड किया जा सकता है.

Ola Ride Cancel की तो ऑटो ड्राइवर ने लड़की को मारा थप्पड़, कहा- गैस क्या तेरा बाप…- Ola Auto Driver slapped Girl Viral Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H