मुंबई। फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बना चुकीं अहाना एस कुमरा अब एक नए अंदाज़ में दर्शकों के सामने आने वाली हैं. वे अपने पहले रियलिटी शो राइज़ एंड फॉल का हिस्सा बनने जा रही हैं. अहाना का कहना है कि इस शो के जरिए वे दर्शकों को अपना असली रूप दिखाना चाहती हैं और खुद को और करीब से जानना चाहती हैं.

खतरों के खिलाड़ी से राइज़ एंड फॉल तक

अहाना ने बताया कि कई सालों से उनकी बातचीत खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स के साथ हो रही थी. वे कहती हैं –
“इस साल जब मुझे ऑफर आया, तो मैं पूरी तरह तैयार थी. मुझे एडवेंचर स्पोर्ट्स बेहद पसंद हैं और खतरों के खिलाड़ी इसके लिए सबसे बेहतर शो है, क्योंकि इसमें रोमांच भी है और मेहनत का भुगतान भी मिलता है.”

हालांकि, इस बार खतरों के खिलाड़ी कैंसिल हो गया. इसके बाद अहाना को राइज़ एंड फॉल का ऑफर मिला और उन्होंने तुरंत हामी भर दी.

नया अनुभव, नई चुनौती

अहाना ने आगे बताया –
“शो का कैप्टिव फॉर्मेट मेरे लिए रोमांचक भी है और नर्वस करने वाला भी. मैं हमेशा परिवार और दोस्तों के संपर्क में रहती हूँ. इस शो में उनसे पूरी तरह कट जाना कठिन होगा. मुझे खुद देखना है कि मैं कितने समय तक डटी रह सकती हूँ, और यही वजह है कि मैंने इसे करने का फैसला किया.”

16 कंटेस्टेंट्स के साथ मुकाबला

इस शो में कुल 16 कंटेस्टेंट्स नज़र आएंगे. इनमें अर्जुन बिजलानी, किकू शारदा, कुब्रा सैत, धनश्री वर्मा, अरबाज़ पटेल, आरुष भोला और नयनदीप रक्षित शामिल हैं.

शो की मेज़बानी अशनीर ग्रोवर करेंगे

राइज एंड फॉल का प्रसारण 6 सितम्बर से शुरू होगा. इसकी मेज़बानी शार्क टैंक फेम अशनीर ग्रोवर करेंगे. दर्शकों में इस शो को लेकर पहले से ही उत्साह देखा जा रहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m