एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी एएआई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन सभी पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी. खास बात है कि इन पदों पर 60 हजार से लेकर 1 लाख 80 हजार रुपये तक सैलरी निर्धारित की गई है.
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) कई पदों पर भर्तियां कर रहा है. इन पदों पर भर्तियों के लिए विभाग ने ऑफिशियल वेबसाइट https://www.aai.aero/ पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर 2020 भरे जाएंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि इन भर्तियों के लिए एक्स सर्विसमैन भी अप्लाई कर सकते हैं.
शार्ट में जाने पूरी डिटेल
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से इस भर्ती के जरिए जूनियर एग्जिक्यूटिव और मैनेजर (Junior Executive and Manager) के पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
- इन पदों पर भर्तियों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc., B.E./B.Tech., MBA के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
- इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 40000 – 140000/-, 60000 – 180000/- रुपए प्रति महीने के हिसाब से सैलरी दी जाएगी.
- चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्तियां भारत के विभिन्न एयरपोर्ट पर की जाएंगी.
- इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की 30.11.2020 को अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को भारत सरकार के नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली भर्तियों के विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि SC/ST/PH और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 170 रुपए देने होंगे.
यहां क्लिक कर देखे रिक्त पदों और आवेदन करने की पूरी जानकारी