दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी में हार के कारणों पर मंथन जारी है. हार से सबक लेते हुए AAP जल्द ही संगठन में बड़ा बदलाव कर सकती है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की कमान किसी दूसरे नेता को सौंपा जाएगा. ‘आप’ आने वाले पंजाब (Punjab) विधानसभा चुनाव को मद्देनजर पार्टी में दिल्ली चुनाव में हारे हुए दिग्गज नेताओं को संगठन की नई जिम्मेदारी दे सकती है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव चुनाव में मिली हार के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार बैठक कर हार की कारणों पर मंथन कर रहे है. मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल से हुई एक मुलाकात में कई बड़े नेताओं ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है, जिसे पार्टी प्रमुख ने ठुकराते हुए अभी सभी को अपने पदों पर बने रहने के लिए कहा है.
पार्टी की हार के कारणों समीक्षा के दौरान मिले फीडबैक के बाद आम आदमी पार्टी संगठन में बड़ा परिवर्तन करने विचार कर रही है, जिसमें दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पूरी टीम की जगह नई टीम तैयार करने के मूड है. हार की कारणों पर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता ने प्रियंका ने कहा , ”हमारी पार्टी ने बहुत बेहतरीन चुनाव लड़ा. सभी एजेंसियों के खिलाफ, दिल्ली पुलिस के खिलाफ और भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी. सभी विपरीत परिस्थितियों के बाद भी हमने बेहतरीन चुनाव लड़ा. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल सबका फीडबैक लेते हैं. वह सब से पूछ कर ही फैसला लेते हैं और जल्द ही ऐसा करेंगे.”
गोपाल राय को बनाया जा सकता है नेताप्रतिपक्ष
आम आदमी पार्टी दिल्ली में नए प्रदेश अध्यक्ष के विकल्प पर विचार कर रही है. गोपाल राय दिल्ली में पार्टी के अध्यक्ष हैं और बाबरपुर सीट से दुबारा चुनाव भी जीते है, लिहाजा उन्हें मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने का दायित्व दिया जा सकता है. आम आदमी पार्टी उनकी जगह प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर नया चेहरा सामने ला सकती है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक