नई दिल्ली। दिल्ली की सत्ता की लड़ाई में आम आदमी पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस से बाजी मारते हुए सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. आप ने 15 वर्तमान विधायकों का टिकट काट दिया है, वहीं 9 नए चेहरों को मौका दिया है. मुख्यमंत्री नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

देखिए प्रत्याशियों की पूरी सूची…

बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा, वहीं 11 फरवरी को मतगणना की जाएगी. इसके पहले प्रत्याशियों द्वारा जमा नामांकनों की 21 जनवरी को जांच होगी, वहीं 24 तारीख तक नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है. दिल्ली विधानसभा में 1,46,92,136 मतदाता 13,750 पोलिंग स्टेशन में मतदान करेंगे.