आम आदमी पार्टी (AAP) ने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ब्लॉक की आगामी महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने से खुद को अलग कर लिया है. पार्टी ने स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि वह इस बैठक में शामिल नहीं होगी और इस प्रकार इंडिया गठबंधन से अपनी दूरी बना ली है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh)ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी पार्टी अब इंडिया ब्लॉक का हिस्सा नहीं है.
क्या बोले संजय सिंह?
उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक का गठन लोकसभा चुनाव के लिए किया गया था. चुनाव के बाद, उनकी पार्टी ने हरियाणा और दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़े, साथ ही पंजाब और गुजरात में उपचुनाव भी स्वतंत्र रूप से किए. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने यह निर्णय लिया है कि वे अब इंडिया ब्लॉक का हिस्सा नहीं हैं. संसद में रणनीति के संदर्भ में, उन्होंने बताया कि वे टीएमसी और डीएमके जैसी विपक्षी पार्टियों का समर्थन लेते हैं और इसके बदले में वे भी उनका समर्थन करते हैं.
दिल्ली हाईकोर्ट ने रद्द की तबलीगी जमात पर दर्ज FIR, कोविड महामारी फैलाने का था आरोप
BJP पर कसा तंज
संजय सिंह ने नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच को लेकर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि यह पार्टी कायरों की है, जो केवल एजेंसियों का सहारा लेकर विपक्ष को दबाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी भी दबाव में झुकने वाले नहीं हैं. इसके साथ ही, रॉबर्ट वाड्रा के मामले पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी पिछले 10 वर्षों से ‘जीजाजी’ का नाम लेकर चिल्ला रही है, लेकिन यदि इतने लंबे समय में वे कोई ठोस परिणाम नहीं निकाल पाए, तो यह उनकी असफलता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक