![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
शैलेन्द्र पाठक. बिलासपुर. आम आदमी पार्टी 23 मार्च से ‘घर-घर जाबो-बदलाव लाबो’ अभियान की शुरुआत करने जा रही है. पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की खामियाँ गिनाएंगे. व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नरेंद्र दुग्गड़ और पार्टी के बिलासपुर जिलाध्यक्ष जसबीर सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि यह कैम्पेन 23 मार्च से शुरू होकर 22 अप्रैल तक चलेगी.
इस अभियान के तहत पार्टी के कार्यकर्ता बिलासपुर से अम्बिकापुर तक घर-घर जाकर लोगों को सत्ता परिवर्तन के लिए अवेयर करेंगे. दिल्ली में बिजली सस्ती है जबकि छत्तीसगढ़ में बिजली बनने के बावजूद महँगी है. कार्यकर्ता लोगों को बताएँगे कि सरकार के गलत नीतियों के चलते आम आदमी परेशान हैं. लगातार लोग सरकार के गलत नीतियों के कारण ही गरीब होते जा रहे हैं.