एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) फिल्म महाराज में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से वो अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली ये फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. फिल्म से जुनैद खान (Junaid Khan) का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इसमें जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे भी अहम भूमिकाओं में होंगे. तो वहीं, शरवरी वाला इसमें कैमियो करेंगी.
बता दें कि फिल्म महाराज में जुनैद खान (Junaid Khan) एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे. ये पीडियड ड्रामा फिल्म 1862 के एक मामले पर आधारित है. बुधवार को प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) ने रिलीज डेट के साथ फर्स्ट लुक भी शेयर किया है. यशराज फिल्म्स (YRF) द्वारा निर्मित ‘महाराज’ का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …
जुनैद एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे
महाराज एक पीरियड ड्रामा फिल्म है और इसकी कहानी 1862 के महाराज मानहानि केस से प्रेरित है. फिल्म में जुनैद खान (Junaid Khan) ने एक पत्रकार और समाज सुधारक करसनदास मुलजी की भूमिका निभाई. करसनदास ने महिलाओं के अधिकारों और सामाजिक सुधार के लिए लड़ाई लड़ी. पोस्टर के साथ लिखा है- सच सामने लाने के लिए लड़ो. सच्ची घटनाओं पर आधारित ‘महाराज’ 14 जून को स्ट्रीम होगी.
आमिर और रीना के बेटे हैं Junaid Khan
जुनैद खान (Junaid Khan) आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे हैं. जुनैद का जन्म 1994 में हुआ था. बेटे के अलावा आमिर और रीना की एक बेटी भी है जिसका नाम आयरा खान है. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
‘महाराज’ के अलावा जुनैद खान (Junaid Khan) के पास दो और प्रोजेक्ट हैं. जुनैद ने ‘प्रीतम प्यारे’ नाम की एक वेब सीरीज शूट की है. इसमें आमिर खान (Aamir Khan) का कैमियो होगा. इसके साथ ही ये आमिर का डिजिटल डेब्यू भी होगा. इसके अलावा जुनैद साईं पल्लवी के साथ एक फिल्म में भी नजर आएंगे, जिसका नाम ‘एक दिन’ है. उनके पास खुशी कपूर के साथ भी एक फिल्म है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक