सुप्रिया पांडेय, रायपुर. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस बार राज्य सरकार के बजट से काफी उम्मीदें हैं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का कहना है कि वह काफी समय से नियमितीकरण, वेतन वृद्धि समेत कई मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन राज्य सरकार उनकी मांगों को नहीं सुन रही है.

बता दें कि जब सत्ता में कांग्रेस की सरकार नहीं थी, तब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन आंदोलन किया था और तब कांग्रेस ने कहा था, कि सत्ता में आते ही उनकी मांगे पूरी होगी. वहीं कांग्रेस की सरकार बने अब तक 3 साल हो चुके हैं. अब मांगों पर विचार नहीं किया गया है. आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकर्ता संघ की प्रांत अध्यक्ष सरिता पाठक ने बताया कि इससे पहले भी हम लोगों ने आंदोलन किया था तब हमें आश्वासन दिया गया था, कि मांगे पूरी होगी, मांगों को लेकर काफी समय बीत गए अब तक मांगे पूरी नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें- 149 का रिचार्ज करवाओ… मुफ्त में 15 OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन पाओ, जानिए पूरी डिटेल्स

आगे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के बजट से यह उम्मीद लगा कर बैठे हैं, कि बजट में हमारे लिए भी कुछ होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम इस बार अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे और जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन पर बैठे रहेंगे.