रायपुर. 2 अक्टूबर से लल्लूराम डॉट कॉम ने एक अनोखा अभियान छत्तीसगढ़ में शुरु किया है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जंयती के 151 बरस पूरे होने पर लल्लूराम डॉट कॉम ने ‘आओ गांधी को ढूंढे’ नाम से एक अनोखा अभियान शुरु किया है. अभियान में ऐसे लोगों को आपकी मदद से ढूंढा जाएगा जिन्होंने गांधी के मूल्यों उनके आदर्शों और सिद्धांतों को अपने जीवन में ज़िंदा रखा है.

ये लोग मुक्कमल गांधी तो नहीं हो सकते लेकिन ये वे लोग होंगे जो गांधी के बताए रास्ते पर चलने की कोशिश कर रहे हैं. उनके जीवन, उनके आचरण, उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर काम करते लोग होते हैं. ऐसे लोग आपको हर जगह मिलेंगे. कहीं वे अपनी करुणा और सेवा भावना से गांधी की याद दिलाते हैं. तो कहीं काम के प्रति उनके जज़्बे और ईमानदारी में गांधी दिखते हैं. लेकिन साथ ही वे गांधी के धर्मनिरपेक्षता, गैर जातिवाद-संप्रदायवाद, अहिंसा और करुणा जैसे मूल्यों ऐसे मूल्यों के प्रति आग्रही होते हैं, जिनसे गांधी ने कभी समझौता नहीं किया.

इस अभियान के लिए हमने पांच लोगों को ज्यूरी में जगह दी जो गांधी के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं. ये हैं गौतम बंधोपाध्याय, डॉ अनुपमा सक्सेना, डॉ ऊषारानी मिंज, डॉक्टर विक्रम सिंघल और ज़ेबा खानम हैं. इन सभी ने शुक्रवार को एक बैठक की उसके बाद जनता से वेबिनार के ज़रिए मुखातिब हुए. इन लोगों ने इस अभियान पर अपनी बात भी रखी.

स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम गांधी जयंती पर – ‘आईए गांधी को ढूंढे’- कार्यक्रम शुरु करने जा रहा है. इस अभियान में हम प्रदेश में ऐसी शख्सियतों से लोगों को रु-ब-रु कराएंगे. जिनकी ईमानदारी, सादगी, संघर्ष, करुणा और सेवा आपको गांधी की याद दिलाते हो. ये गांधी आप अपने आसपास ढूंढिए और हमें अवगत कराइए.

इन गांधी को हमें और आपको मिलकर ढूंढना है. ये गांधी आपको अपने आसपास ही मिलेंगे. ये गांधी किसी स्कूल में ईमानदारी से शिक्षा का अलख जगाते हुए शिक्षक के रुप में, किसी दफ्तर या बैंक में पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करने वाले कर्मचारी के रुप में किसी नर्स की करुणा में, मजबूरों और मज़लूमों के लिए इंसाफ की लड़ाई करते हुए या बिना किसी स्वार्थ के पर्यावरण की रक्षा करते हुए ये गांधी आपको मिल सकता है.

अगर आपके पास ऐसा कोई गांधी है तो आप हमें उनकी संक्षिप्त जानकारी के साथ हमें मेल या व्हाट्सअप के जरिए इससे अवगत करा सकते हैं.

अपनी ओर से ये इंट्री आप 15 अक्टूबर तक भेज सकते हैं.

मेल इस पते पर भेज सकते हैं. 

[email protected]

व्हाट्सअप इस नंबर पर कर सकते हैं

9109121413

आपकी बताई जानकारी के आधार प्रदेश भर से ऐसे 10 लोगों का चयन गांधीवादी लोगों की एक ज्यूरी करेगी. फिर ऐसे लोगों को – जो गांधी के रास्ते पर चल रहे हैं- उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इस अभियान में ज्यूरी के सदस्य अपनी ओर से भी नाम सुझा सकते हैं.

आपकी ओर से भेजे गए इंट्री में ये बातें आवश्यक रुप से रहेंगी

नाम –

पता –

फोन नंबर –

आपके द्वारा नामित व्यक्ति के  काम –