Saurabh Bhardwaj Slams Rekha Gupta Govt: दिल्ली के सरकारी अस्पतालों को निजी हाथों में देने की योजना को लेकर सियासी विवाद गहराता जा रहा है। आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस छिड़ी हुई है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार दिल्ली में बने सरकारी अस्पतालों और सरकारी जमीनों को निजी कंपनियों को देने की योजना बना रही है। इससे जनता को नुकसान और निजी अस्पतालों को फायदा होगा।
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उनके कार्यकाल के समय 24 नए अस्पतालों का निर्माण शुरू हुआ था। इनमें हजारों बेड की सुविधा देने की योजना थी। शालीमार बाग का 1470 बेड वाला अस्पताल लगभग तैयार है, लेकिन बीजेपी सरकार ने इसे चालू करने में देरी की है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारी सरकार ने कभी अस्पतालों के निजीकरण की बात नहीं की। ये अस्पताल जनता को मुफ्त इलाज देने के लिए बनाए गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन और खर्चे से बने अस्पतालों को निजी हाथों में देने की साजिश कर रही है। बीजेपी की ओर से कहा गया कि अस्पतालों के निर्माण में देरी आम आदमी पार्टी सरकार के समय भी हुई थी और कोविड-19 के दौरान निर्माण योजनाओं में रुकावटें आई थीं। हालांकि, AAP ने इस दावे को खारिज कर दिया और कहा कि उन्होंने कभी भी अस्पतालों के निजीकरण की योजना नहीं बनाई।
जनता के लिए खतरा
आप ने चेतावनी दी है कि अगर सरकारी अस्पताल निजी हाथों में गए, तो जनता को फ्री इलाज की सुविधा से वंचित होना पड़ेगा और निजी अस्पतालों को फायदा मिलेगा। पार्टी ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से इस पर जवाब मांगा है। यह विवाद अब दिल्ली की राजनीति में एक बड़ा मुद्दा बन गया है, जिस पर जनता की निगाहें टिकी हैं।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

