नई दिल्ली: मुख्य सचिव को एक्सटेंशन देने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने गंभीर आरोप लगाए हैं और बीजेपी से 10 सवाल पूछते हुए जवाव मांगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद राघव चड्डा ने कहा कि आखिर एक ऑफिसर के लिए बीजेपी का यह तरीका अपनाना कई सवाल खड़ा कर रहा है.

इसलिए बीजेपी से 10 सवाल पूछ रहा हूं और उन्हें इसका जवाव देना चाहिए. राघव ने मुख्य सचिव को लेकर पहला सवाल किया कि आखिर इस खास ऑफिसर में बीजेपी को क्या दिलचस्पी है, उन्हें इसमें क्या दिखा जो इसके लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हो गई?

 क्यों किसी दूसरे अफसर को इस पद के लिए बीजेपी योग्य नहीं समझती, क्या इस ऑफिसर के अलावा कोई दूसरा ऑफिसर नहीं है? ऐसा क्या खास काम है जो केवल यही कर सकते हैं, और कोई अफसर नहीं कर सकता है? जो कदम रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस में उठाए जाते हैं, वह इस मामले में क्यों लिया गया? राघव ने पूछा कि क्या एजीएमयूटी कैडर के सीनियर ऑफिसर में से एक भी ऑफिसर इस पद के लिए काबिल नहीं थे? इतने विवादों में घिरे होने के बाद भी ऐसे अफसर को एक्सटेंशन देना सही है ?